Breaking News

हस्ताक्षर अभियान अन्तराष्ट्रीय बाल दिवस अधिकार दिवस

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 नवम्बर। 20 नवम्बर ,बाल अधिकार दिवस पर चाइल्डलाइन दोस्ती सप्ताह के सातवें दिन चाइल्डलाइन लखनऊ द्वारा आलमबाग बस स्टेशन पर बाल अधिकारो के संरक्षण हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । इस अभियान का शुभारम्भ सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आलमबाग बस अड्डा मतिन अहमद, ने हस्ताक्षर करके किया । साथ ही चाइल्डलाइन हम द्वारा बच्चों के लिए कर रही कार्य की सराहना करते हुए मैसेज भी लिखा | यदि कोई भी बच्चा स्टेशन परिसर या बस में अनाथ,परिवार से विछड़ा,दुखी या घायल अवस्था में दिखे ,तो उसकी मदद के लिये 1098 डायल करके हमारे परिवाहन कर्मचारियों व बस चालाक/परिचालको द्वारा मदद की जा रही है । केंद्र प्रभारी रीता सक्सेना, वीरेंदर बहादुर सिंह ,विकास सिंह ,वीर बहादुर सिंह ,अमरजीत सिंह, मुख्तार अहमद, श्रीमती निर्मला, सुनीता शुक्ला , सत्य प्रकाश सोनकर व अन्य कर्मचरियों , बस चालकों,जनसमान्य द्वारा हस्ताक्षर कर शपथ ली कि समाज में बच्चों में व्याप्त असुरक्षा की भावना को कम करने अपना यथासंभव सहयोग करेंगे। वहां पर कई छात्र – छात्राओ , यात्रीगण, पुलिसकर्मी ,कडंक्टर ,चालक आदि द्वारा भी हस्ताक्षर किये गयें । साथ ही थाना आलमबाग में पुलिस कर्मियों टैग लगाकर मित्रता की गयी और उन्होंने बच्चों की हर सभंव मदद करने की बात कही । टीम द्वारा सभी को फ्रेडशिप टैग लगाकर कहा कि आप लोग चाइल्डलाइन के दोस्त बनकर बच्चों की मदद करें। कोई बच्चा मुसीबत में दिखे तो निःशुल्क टोल फ्री नम्बर 1098 पर फोन करे। इस अभियान में सभी ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES