वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 नवम्बर। चाइल्डलाइन लखनऊ को 19/11/2021 की शाम मुक्ति फाउंडेशन के वीरेंदर कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि एक बालिका सना (काल्पनिक नाम) उम्र 15 वर्ष को एक व्यक्ति द्वारा पश्चिम बंगाल से लाया गया है, जिसकी FIR सम्बन्धित थाने में IPC 363, 365 के तहत दर्ज करायी गई है। बालिका की लोकेशन लखनऊ दिखा रही है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिल्ली द्वारा भी इस सम्बन्ध में चाइल्डलाइन को मेल प्राप्त हुआ कि बालिका के सर्वोत्तम हित को देखते हुए उसे मुक्त कराया जाए । चाइल्डलाइन लखनऊ ने तत्काल ए.एच.टी.यू को सम्पर्क किया 20-11-2021 की सुबह ही तड़के 4 बजे ही मुक्ति मिशन फाउंडेशन के निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर दिलीप कुमार, ए.एच.टी.यू प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा, एस.आई राम बदन राम, चाइल्डलाइन लखनऊ निदेशक अंशुमालि शर्मा सलाहकार डॉ. संगीता शर्मा, केंद्र समन्वयक कृष्ण प्रताप शर्मा, काउंसलर वर्षा शर्मा थाना इंदिरानगर पहुचें और बालिका की लोकेशन के बारे में बताते हुए, चौकी तकरोही के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र के सहयोग से लोकेशन पर छापेमारी की । जंहा पहली लोकेशन पर अब्दुल अंसारी, जो लगातार अभियुक्त के सम्पर्क में था ,मिला | उससे काफी पूछ –ताछ के बाद ही जब उसने बालिका के बारे में कुछ न बताया , तो उसके घर को पूरी तरह तलाशा गया जंहा कुछ न मिला | इस पर उसको पकड़ कर थाने ले जाने लगे इस पर उसने बताया कि बालिका अफरोज के साथ उसके कमरे पर है | जो बुद्ध नगर तकरोही में है | तुरंत ही टीम उसे लेकर बुद्ध नगर पहुची जंहा बालिका और अफरोज आपतिजनक स्थिति में मिले , बालिका की बरामदी के बाद अभियुक्त को भी साथ लेते हुए टीम इंदिरानगर थाने पहुची | यंहा बालिका से चाइल्डलाइन द्वारा बात की गयी | बालिका ने बताया कि वह कक्षा 9 में पढ़ती है और उसकी दोस्ती एक महीना पहले फेसबुक के माध्यम से हुई थी ,वह पिछले 5 दिनों से अफरोज के साथ लखनऊ में है और अफरोज ने उससे घर पर ही बिना किसी मौलवी व गवाह के निकाह किया, वह उसे कंही बाहर नही ले गया यंहा तक कि बाथरूम जाते समय भी वह उसके साथ ही जाता था | अभियुक्त अफरोज अंसारी पुत्र अली राजा अंसारी, निवासी अंबेडकर चौराहा बेलहा, थाना गोपालगंज, बिहार का है वह तकरोही में किराये के कमरे में रह रहा था | बालिका को सकुशल बरामद किया गया। बालिका ने बताया कि उसके साथ ही यौन शोषण भी किया गया। बालिका को पश्चिम बंगाल पुलिस, जो लखनऊ पहुच गयी है, के सुपुर्द कर सीडब्ल्यूसी लखनऊ के समक्ष प्रस्तुत किया गया है ।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …