वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
गोरखपुर। प्यार में धोखा देकर मुंबई से भागे युवक ने अपने गांव पहुंच कर दूसरी शादी कर ली। इस बात की खबर प्रेमिका को हुई तो वो सोमवार को गोरखपुर पहुंच गई। युवती ने एसएसपी डाॅ. गौरव ग्रोवर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक मुंबई रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात युवक से हुई। आरोप लगाया कि युवक ने झूठे प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने बताया कि अक्तूबर 2024 में उसे पता चला कि युवक अपने परिजनों के साथ मिलकर दूसरी युवती से शादी करने वाला है। इसके बाद दो नवंबर को मुंबई से अपने गांव चला आया। युवती को पता चला कि युवक की 24 नवंबर को शादी है। उसने आरोपी से बात करने की कोशिश की जिसपर वह युवती को धमकी देने लगा और उससे शादी करने से इन्कार कर दिया। युवती का दावा है कि उसने इस मामले में मुंबई के समता नगर थाने में केस भी दर्ज करवाया है। इसके बाद पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक ने धमकी दी कि गोरखपुर आकर शादी रोकने की कोशिश करोगी तो तुम्हारे टुकड़े करके वापस मुंबई भेज दूंगा। साथ ही ये भी आरोप लगाया कि आरोपी लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाता है और शादी का झूठा वचन देकर शारीरिक संबंध बनाता है। पीड़ित युवती ने एसएसपी से सुरक्षा की मांग करते हुए बताया कि यदि उसके साथ कोई भी अनहोनी हुई तो उसका जिम्मेदार आरोपी और उसका परिवार होगा।
युवती ने बताया कि वर्ष 2022 में उसे नौकरी की तलाश थी जिस सिलसिले में युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। युवक ने अपनी ही कंपनी में युवती की नौकरी लगवा दी। इसी बीच युवक उससे नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करने लगा। बताया कि युवक ने उससे अपने प्यार का इजहार भी किया था लेकिन तब युवती ने उसे मन कर दिया था। युवती का कहना है कि युवक लगातार उसका ख्याल रखता था जिसकी वजह से उन दोनों में प्रेम संबंध हो गया। इसी दौरान युवक ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बना ली जिसे अब वायरल करने की धमकी भी दे रहा है।
