वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
जालंधर 24 अक्टूबर। पंजाब पुलिस ने कटोच एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 38वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला को 1-0 से हराकर तीन अंक अर्जित किए। इससे पहले एवीएसएम वीएसएम सी बंसी पोनप्पा ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
पूल बी के पहले मैच में पंजाब पुलिस जालंधर और रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने अच्छा खेल दिखाया। मैच का पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। इस क्वार्टर में पंजाब पुलिस और रेल कोच फैक्ट्री ने एक-एक पेनल्टी कार्नर बर्बाद किया। दूसरे क्वार्टर के 27वें मिनट में ओलंपियन रमनदीप सिंह ने पंजाब पुलिस के लिए सिमरनजीत सिंह के पास से फील्ड गोल (1-0) किया। उसके बाद रेलमेन ने लगातार दो पेनल्टी कार्नर गंवाए। हाफ टाइम तक पुलिस 1-0 से आगे चल रही थी।
हाफ टाइम के बाद रेल कोच फैक्ट्री ने दबाव डाला और तीसरे चर्टर में तीन पेनल्टी कार्नर अर्जित किए। पंजाब पुलिस के गोलकीपर हरजोत सिंह ने अच्छा बचाव किया। अंतिम चर्टर में दोनों टीमों ने गोल करने के कई मौके गंवाए। 24 अक्टूबर को पंजाब एंड सिंध बैंक बनाम भारतीय वायु सेना 2 बजे दोपहर और भारतीय रेलवे बनाम सीआरपीएफ दिल्ली के बीच अपराह्न साढे तीन बजे मैच होगा।
Check Also
मुख्यमंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ 23 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ …