वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत पांच नये मिशन शक्ति केन्द्रों के नवीनीकृत भवनों का उद्घाटन किया गया। साथ ही जनपद के सभी 17 थानों को ईको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में प्रदेश भर में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम, जागरूकता और पीड़िताओं को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में कानपुर देहात के थाना अकबरपुर, भोगनीपुर, सिकन्दरा, शिवली एवं डेरापुर में मिशन शक्ति केन्द्रों के नवीनीकृत भवनों का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
इन मिशन शक्ति केन्द्रों के माध्यम से महिला और बालिका पीड़िताओं की शिकायतों का त्वरित पंजीकरण, संवेदनशील ढंग से कार्यवाही, चिकित्सकीय परीक्षण, कानूनी सलाह और मनोसामाजिक परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक केन्द्र पर महिला नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है, जो शिकायतों की निरंतर निगरानी करेगी। 24 घंटे सक्रिय हेल्पलाइन के जरिए तत्काल सहायता भी सुनिश्चित की जाएगी।
अपर पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिए कि सभी केन्द्रों का संचालन अत्यंत संवेदनशीलता और दक्षता के साथ किया जाए तथा प्रत्येक शिकायत पर समयबद्ध कार्यवाही हो। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और ईको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।