वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) / अजय कुमार
मुरादाबाद-बरेली। केंद्र सरकार द्वारा पेंशनभोगियों के लिए चलाए जा रहे डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 4.0 के तहत उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और बरेली में आयोजित डीएलसी शिविरों का निरीक्षण पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के निदेशक अमित शर्मा ने किया। 19 और 20 नवंबर 2025 को हुए निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेंशनभोगियों से संवाद कर डिजिटल सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
निरीक्षण के दौरान केनरा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने पेंशनभोगियों को आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक का उपयोग कर जीवन प्रमाणपत्र जमा करने में सहायता प्रदान की। यह तकनीक पेंशनभोगियों को स्मार्टफोन के माध्यम से घर बैठे जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की सुविधा देती है, जिसे विभाग विशेष रूप से बढ़ावा दे रहा है।
अभियान 4.0 के तहत देशभर के दो हजार से अधिक शहरों और कस्बों को कवर किया जा रहा है। अति वरिष्ठ और दिव्यांग पेंशनभोगियों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा डोरस्टेप डीएलसी सेवा उपलब्ध कराई जा रही है, जबकि विभिन्न बैंक और पेंशनभोगी संगठन जागरूकता शिविर आयोजित कर सहायता प्रदान कर रहे हैं।
पिछले वर्ष डीएलसी 3.0 में 1.62 करोड़ प्रमाणपत्र जनरेट किए गए थे। इस वर्ष दो करोड़ डीएलसी के लक्ष्य को प्राप्त करने की उम्मीद जताई जा रही है। विभाग का उद्देश्य तकनीक आधारित पहलों के माध्यम से पेंशनभोगियों को अधिक सुविधा और डिजिटल सशक्तिकरण उपलब्ध कराना है।