वेब वार्ता ( न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। एग्रीटेक्निका 2025 में, टैफे (Tractors and Farm Equipment Limited) विश्व के प्रमुख ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक ने अपनी अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक हाइब्रिड ट्रैक्टर टैफे ईवीएक्स75 (TAFE EVX75) का अनावरण किया। इसी अवसर पर कंपनी के टैफे ईवी28 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को “ट्रैक्टर ऑफ द ईयर 2026” के सस्टेनेबल श्रेणी में टॉप 5 फाइनलिस्टों में चुने जाने की ऐतिहासिक उपलब्धि मिली।
टैफे ने इस आयोजन में यूटिलिटी, कॉम्पैक्ट और स्पेशलिटी ट्रैक्टर सेगमेंट में 100 एचपी तक की तीन नई उत्पाद श्रृंखलाएं भी प्रदर्शित कीं। इनमें शामिल हैं। नया कैब वाला 100 एचपी का टैफे 1015, 74 एचपी का ऑर्चर्ड व फ्रूट ट्रैक्टर (टैफे 7515 GE) तथा 65 एचपी की कॉम्पैक्ट यूटिलिटी सीरीज़ (टैफे 6065)। इन सभी ट्रैक्टरों को यूरोपीय कृषि की आवश्यकताओं के अनुसार विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। टैफे ईवीएक्स75 हाइब्रिड ट्रैक्टर 75 एचपी के हाइब्रिड पावरट्रेन से सुसज्जित है, जिसमें EV स्टेज-V डीजल इंजन और 400V इलेक्ट्रिक बैटरी सिस्टम का संयोजन है। यह ट्रैक्टर ज़ीरो-एमिशन इलेक्ट्रिक मोड और हाइब्रिड मोड दोनों में काम कर सकता है, जिससे ईंधन दक्षता, कम उत्सर्जन और उच्च प्रदर्शन सुनिश्चित होता है। इसका लिक्विड-कूल्ड हाई-वोल्टेज सिस्टम और 3-स्पीड ट्रांसमिशन 40 किमी/घंटा तक की गति प्रदान करता है। साथ ही, यह फुल एचवीएसी कैब, इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक रियर लिफ्ट और ऑटोमेशन-रेडी फीचर्स से लैस है।
टैफे की वाइस चेयरमैन डॉ. लक्ष्मी वेणु ने कहा, “65 वर्षों से टैफे ने विश्वभर के किसानों के बीच भरोसे, गुणवत्ता और इंजीनियरिंग उत्कृष्टता की पहचान बनाई है। हम 80 देशों में परिचालन करते हुए किसानों को उन्नत और विश्वसनीय समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
वहीं, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा, “टैफे 100 एचपी से कम क्षमता वाले ट्रैक्टरों के खंड में वैश्विक अग्रणी बनने की दिशा में अग्रसर है। हम परिशुद्ध कृषि, स्वचालन, विद्युतीकरण और वैकल्पिक ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में निरंतर निवेश कर रहे हैं ताकि भविष्य के लिए स्मार्ट और सस्टेनेबल समाधान प्रदान किए जा सकें।” टैफे ने अपने विज़न गाइडेंस सिस्टम ‘टेरा 2.0’ को भी प्रदर्शित किया, जो यूनिफाइड डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित है और किसानों को किफायती व स्केलेबल कृषि-प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करता है।