Breaking News

भारत-ओमान के सर्जनों का साझा मंच, लखनऊ में इंडो-गल्फ क्रेनियोफेशियल कॉन्फ्रेंस

– क्रेनियोफेशियल सर्जरी में अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को नई दिशा देगी IGCS की चौथी बैठक
– लखनऊ-आगरा में IGCS की चौथी बैठक का आगाज़
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। लखनऊ में इंडो-गल्फ क्रेनियोफेशियल सोसाइटी (IGCS) की चौथी बैठक 25 और 26 अक्टूबर, 2025 को आयोजित की जा रही है। यह बैठक लखनऊ और आगरा, दो शहरों में हो रही है। इस अवसर पर क्रेनियोफेशियल सर्जरी पर व्याख्यानों और विभिन्न शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं पर केंद्रित कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों में देश भर से आए रेजिडेंट और स्नातकोत्तर छात्र शामिल हैं, साथ ही ओमान से भी विशेषज्ञ और प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं। डॉ. राजीव अग्रवाल, प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, प्लास्टिक सर्जरी विभाग,संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ एवं अध्यक्ष, इंडो गल्फ क्रेनियोफेशियल सोसाइटी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया।
डॉ अग्रवाल ने बताया कि इंडो-गल्फ क्रेनियोफेशियल सोसाइटी की स्थापना मार्च 2023 में लखनऊ में भारत और खाड़ी क्षेत्र के क्रेनियोफेशियल सर्जनों के लिए एक साझा मंच के रूप में की गई थी। इस सोसाइटी की स्थापना का विचार डॉ. तैमूर अल बुलुशी और डॉ. राजीव अग्रवाल ने प्रस्तुत किया था, जिसका उद्देश्य क्रेनियोफेशियल सर्जरी के क्षेत्र में ज्ञान का विस्तार और प्रशिक्षण को प्रोत्साहन देना है। लखनऊ में आयोजित ‘इंडो गल्फ क्रेनियोफेशियल हैंड्स-ऑन वर्कशॉप’ के दौरान इस प्रस्ताव को स्वीकार किया गया और तुरंत अमल में लाया गया। डॉ. राजीव अग्रवाल को इस सोसाइटी का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सोसाइटी ने निर्णय लिया कि इसकी बैठकें भारत और खाड़ी देशों में बारी-बारी से आयोजित की जाएंगी ताकि दोनों क्षेत्रों के प्रमुख सर्जिकल केंद्रों से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके। यह एक गैर-लाभकारी संस्था है जो शिक्षण और अनुसंधान गतिविधियों पर केंद्रित है, जिससे दोनों क्षेत्रों के रेजिडेंट और स्नातकोत्तर छात्रों को लाभ मिलेगा।
डॉ. तैमूर अल बुलुशी ने बताया कि अब तक IGCS की तीन बैठकें सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं। मार्च 2023 में लखनऊ में पहली, नवंबर 2024 और जनवरी 2025 में मस्कट, ओमान में दूसरी और तीसरी बैठकें। सोसाइटी का लक्ष्य भविष्य में भी प्रशिक्षण, सम्मेलन और कार्यशालाओं के माध्यम से क्रेनियोफेशियल सर्जरी के क्षेत्र में विशेषज्ञता और सहयोग को और सशक्त बनाना है। प्रेस वार्ता में ओमान से आये सर्जन डॉ. तैमूर अल बुलुशी एवं क्रेनियोफेशियल सर्जन डॉ सुल्तान ऐशगसि एवं कंसलटेंट प्लास्टिक सर्जन डॉ आदिक अल नगगर भी मौजूद थे।

Check Also

भारत-रोमानिया संबंधों में नया अध्याय : हर साल 30 हजार भारतीयों को मिलेगा रोजगार का अवसर – जितिन प्रसाद

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार बुखारेस्ट / नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES