Breaking News

बापी उपवन से गोरखपुर के लिए बस सेवा शुरू, बापी बाबा के सपनों को साकार करने का संकल्प

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को सिसवा बापी उपवन से गोरखपुर के लिए नई बस सेवा का शुभारंभ किया गया। यह बस प्रतिदिन सिसवा बापी उपवन से इटवा, बांसी और सिद्धार्थनगर होते हुए गोरखपुर तक चलेगी। बस सेवा का उद्घाटन पूर्व प्रधानाचार्य राम लखन प्रसाद शुक्ल ने किया। इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण भी किया गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वी.के. गंगवार और डिपो इंचार्ज राहुल कुमार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आदित्य शुक्ला, हरित क्रांति एवं शिक्षण सेवा संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर प्रणेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा हरि यादव, प्रधान विशुनपुर कृष्ण कुमार उर्फ लंबू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वर्गीय रमापति शुक्ल ‘बापी बाबा’ के आदर्शों और विचारों को याद किया। सभी ने उनके सपनों को साकार करने और हर शुभ अवसर पर पौधरोपण करने का संकल्प लिया। नई बस सेवा शुरू होने से क्षेत्रवासियों को गोरखपुर जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी।

Check Also

डायमंड ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की चोरी, दीवार में छेद कर 2 करोड़ के नेकलेस और नकदी ले उड़े चोर

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार सहारनपुर। सहारनपुर में डीआईजी आवास के पास स्थित नामचीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES