Breaking News

एरोल मस्क ने लिया हनुमानगढ़ी में आशीर्वाद, हनुमानगढ़ी के आध्यात्मिक संस्कृति का प्रभाव लोग खिंचे चले आते हैं: महंत संजय दास

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
अयोध्या। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 वर्षों के लंबे इंतजार को खत्म कर आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। आध्यात्मिक क्षेत्र में इस जीत को भगवान हनुमान जी के आशीर्वाद के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि मैच से पहले विराट सपत्नीक अयोध्या में हनुमान जी के दर्शन करने हनुमानगढ़ी आए थे और वहां पर उन्होंने आशीर्वाद भी प्राप्त किया था। दुनियाँ के प्रथम धनी (अमीर) व्यक्ति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क अयोध्या पहुँच कर हनुमान जी महाराज का दर्शन पूजन किए दर्शनोपरांत महंत संजय दास (उत्तराधिकारी- धर्म सम्राट श्रीमहंत ज्ञानदास जी महाराज) एवं वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने उन्हें आशीर्वाद स्वरूप हनुमान जी महाराज की प्रतिमा एवं रामनामा भेंट किया। इस बाबत एक प्रेस वार्ता में महंत संजय दास ने उक्त बताया।
महंत संजय दास ने कहा कि विराट और अनुष्का आईपीएल फाइनल से ठीक 10 दिन पहले अयोध्या पहुंचे थे और हनुमानगढ़ी में दर्षनकर जीत की मन्नत मांगी थी। विराट ने कहा था कि अगर ट्रॉफी जीतेंगे तो दोबारा आएंगे। विराट और अनुष्का का आना शुभ संकेत था जैसे ही उन्होंने हनुमान जी के चरणों में शीश नवाया तभी तय हो गया था कि विराट ट्रॉफी जीतेंगे हनुमान जी ने साक्षात कृपा की है। यही कारण है की पहली बार आरसीबी का किताब पक्का हुआ है। महंत संजय दास ने कहा विराट और अनुष्का दोनों बेहद आध्यात्मिक स्वभाव के हैं दोनों ने दर्शन के दौरान भगवान राम और हनुमान जी के बारे में गहन रुचि दिखाई थी फाइनल मैच से पहले हनुमानगढ़ी में विराट की जीत के लिए विशेष हवन पूजन किया गया था। महंत ज्ञान दास महाराज ने कहा हमने मैच से पहले ही कहा था यह मुकाबला बहुत करीबी होगा उन्होंने यह भी कहा यह आस्था की जीत है। यह जीत विराट की श्रद्धा का फल है इसी के तुरंत बाद विश्व प्रसिद्ध उद्योगपति एलन मस्क के पिता भी अयोध्या में हनुमान गढ़ी के दर्शन करने आए। हनुमानगढ़ी के आध्यात्मिक संस्कृति का प्रभाव इतना व्यापक है कि विदेशों से भी लोग यहां खिंचे चले आते हैं। एलन मस्क के पिता हनुमानगढ़ी और राम मंदिर दोनों के दर्शन किया।

Check Also

प्रकृति की रक्षा हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें: पवन सिंह चैहान, MLC

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार सीतापुर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और ऐतिहासिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES