वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। रविवार सुबह एक चैंकाने वाली घटना सामने आई थी। चिनहट इलाके में शनिवार देर रात 16 साल की किशोरी ने नाबालिग 17 वर्षीय प्रेमी के साथ मिलकर मां को गला दबाया और फिर आईने के कांच से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने लूट व दुष्कर्म का रूप देने के लिए उनके शरीर के कपड़े हटा दिए और कमरे का कुछ सामान बिखरा दिया। वारदात के बाद प्रेमी भाग गया। किशोरी ने मोहल्ले वालों व मामा को फोन कर घटना की सूचना दी। पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर हत्या का खुलासा करते हुए उनकी बेटी व उसके प्रेमी को पकड़ लिया।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार 40 वर्षीय महिला बेटी के साथ अकेली रहती थीं और साफ-सफाई का काम करती थीं। रात करीब तीन बजे किशोरी ने मोहल्ले वालों और मामा को सूचना दी कि मां की तबीयत बहुत खराब है। मोहल्ले वाले जब किशोरी के घर पहुंचे तो महिला का शव घर के सबसे पिछले कमरे में बिस्तर पर पड़ा था और खून बिखरा हुआ था। कुछ ही देर में किशोरी के मामा भी घर पहुंच गए। उन्होंने बहन का शव नग्न अवस्था में बिस्तर पर पड़े देखा। सूचना पर चिनहट पुलिस, डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को घटनास्थल से खून से सना हुआ कांच का टुकड़ा भी मिला। महिला के भाई ने भांजी और पास में रहने वाले उसके प्रेमी पर बहन की हत्या का शक जताते हुए चिनहट थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने पहले बेटी को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह किया। बाद में पुलिस ने उसके प्रेमी को पकड़ा। प्रेमी से पूछताछ की गई तो उसने प्रेमिका संग मिलकर महिला की हत्या करने की बात कबूल ली। डीसीपी ने बताया कि मां बेटी के प्रेम-प्रसंग का विरोध करती थी और इसी से नाराज होकर बेटी ने प्रेमी संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया। दोनों को सोमवार को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। दोनों आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि वारदात के बाद वह लोग भागकर बंगलुरू जाना चाहते थे।
