वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
बलिया । उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भगवान शिव की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने 28 वर्षीय युवक संदीप गौतम उर्फ रंजन को गिरफ्तार किया है। आरोपी बलिया जिले के पकड़ी क्षेत्र के मौली गांव का निवासी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, संदीप गौतम ने शुक्रवार को फेसबुक पर भगवान शिव की विवादित तस्वीर पोस्ट की। जैसे ही मामला स्थानीय लोगों और पुलिस के संज्ञान में आया, क्षेत्र में तनाव फैलने की आशंका को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई। सब-इंस्पेक्टर मुकेश यादव की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2), जो जनता में उपद्रव फैलाने वाले बयानों से संबंधित है, और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और शुक्रवार देर शाम ही संदीप गौतम को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक आस्था और भावना को आहत करने वाली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है ताकि ऐसी घटनाओं पर तुरंत रोक लगाई जा सके। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से उसका मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल साक्ष्य जब्त किए हैं। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने यह तस्वीर स्वयं बनाई थी या किसी अन्य स्रोत से प्राप्त कर पोस्ट की। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस कृत्य के पीछे किसी संगठित समूह का हाथ तो नहीं है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में धार्मिक माहौल बिगड़ने से रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
Jailer leads convict to prison cell. Policeman and prisoner in handcuff near jail. Jailhouse cage lattice. Punishment system. Cartoon flat style illustration. Vector imprisoning lawbreakers concept