Breaking News

होंडा मोटरसाइकिल ने लॉन्च की OBD2B&D-कॉम्प्लाएंट शाइन 100

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने मंगलवार को अपडेटेड OBD2B&D-कॉम्प्लाएंट शाइन 100 को जबर्दस्त स्टाइल के साथ पेश किया है। नई 2025 होंडा शाइन 100 की कीमत 68,767 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह अब पूरे भारत में एचएमएसआई की डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा कि भारत में अपने ग्राहकों के लिए नई OBD2B&D-कॉम्प्लाएंट शाइन 100 एचएमएसआई के मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो में सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांडों में से एक के रूप में अपनी जगह बनाई है। एंट्री-लेवल की यह मोटरसाइकिल बहुत भरोसेमंद है, कम पेट्रोल में ज्यादा चलती है, और पैसे के हिसाब से अच्छी है। इसलिए इसे ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। नए अपग्रेड के साथ, हमने पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाने और उच्च गुणवत्ता की गाडियां लाने की हमारी प्रतिबद्धता को जारी रखा है। शाइन 100 पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इनमें रेड के साथ ब्लैक, ब्लू के साथ ब्लैक, ऑरेंज के साथ ब्लैक, ग्रे के साथ ब्लैक और ग्रीन के साथ ब्लैक शामिल हैं।

Check Also

रविन्द्रालय तिराहे पर बंद रास्ते को खोलने, यातायात जाम एवं अस्थायी अतिक्रमण का मुद्दा व्यापारी सम्मेलन में उठा

– चारबाग के व्यापारियों की समस्याओं को समाधान के लिए जिलाधिकारी, मंडलायुक्त एवं लखनऊ के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES