वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल के उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने मंगलवार को लखनऊ में विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने बताया कि मंत्री अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री से 2 अप्रैल 2018 को दलित समाज के द्वारा जन आंदोलन में दलित समाज के व्यक्तियों पर पंजीकृत मुकदमों को सरकार के द्वारा वापस लिए जाने को लेकर वार्ता की। बता दें इस जन आंदोलन में प्रदेश भर में कुल 263 मुकदमे दर्ज हुए थे।
