वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। नई दिल्ली में तीन दिवसीय “बिल्ड भारत एक्सपो 2025” का शुभारम्भ भारत सरकार में MSME मंत्री जीतन राम मांझी के करकमलों से होना सुनिश्चित हुआ है।
ज्ञाात हो कि आईआईए द्वारा भारत मंडपम, हॉल नं 06, नईदिल्ली में 19 से 21 मार्च 2025 तक “बिल्ड भारत एक्सपो 2025” का आयोजन किया जा रहा है जिसके भव्य उद्घाटन समारोह में 20 से अधिक देशों के राजदूत / ट्रेड कमिश्नर्स एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार के कई अन्य गणमान्य मंत्री एवं अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि MSME मंत्रालय भारत सरकार ने इस एक्सपो को मान्यता दी है, इसके अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश के MSME एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन विभाग द्वारा भी एक्सपो को सपोर्ट किया गया है। विकसित भारत के निर्माण में डैडम् ग्रोथ इंजन के रूप में कार्य कर रहा है। इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भी विकसित भारत की परिकल्पना को पूरा करने में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए कटिबद्ध है एवं “Transforming MSMEs Towards Industry 4-0 & 48” को चरितार्थ करने के लिए बिल्ड भारत एक्सपो 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिससे MSME को देश विदेश में अपने प्रोडक्ट को बेचने का अवसर प्राप्त हो सके।
