Breaking News

मायके में रह रही महिला की धारदार हथियार से हत्या, पिता और भाई हिरासत में

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
प्रयागराज। हंडिया के बरौत कस्बे में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या करने के मामला सामने आया है। महिला घर के अंदर सो रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही महिला के पिता और भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हंडिया के सिंहापुर निवासी महिला (32) की शादी 13 साल पहले हुई थी। उसका पति मुंबई में रहकर काम करता है। वह अपने तीन बच्चों के साथ पिछले कई साल से मायके में ही रहती थी। 11 वर्षीय बेटी ने बताया कि रात में सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। सुबह 6ः00 के करीब नींद खुलने पर वह कमरे में गई तो वहां मां खून से लथपथ हाल में मृत पड़ी मिली। उसका यह भी कहना है कि कपड़े अस्त व्यस्त हाल में थे। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और फिर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया।
एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह का कहना है कि महिला के अपने भाइयों से रिश्ते ठीक नहीं थे। जमीन को लेकर भी कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है। उधर, पूछताछ के लिए पुलिस ने महिला के पिता और उसके भाई को भी हिरासत में लिया है।

Check Also

UPWJU बहराइच ईकाई का गठन, मसऊद कादरी अध्यक्ष, राजीव शर्मा महामंत्री

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार बहराइच। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (UPWJU) की बहराइच जिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES