वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)। अजय कुमार
कानपुर। कानपुर के चर्चित सोना कांड में फंसे इंस्पेक्टर विजय दर्शन पर अब एक महिला सिपाही ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। विजय दर्शन पर उसी थाने में तैनात रही एक महिला सिपाही की शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं। इंस्पेक्टर पहले से ही चोरी किए गए सोने को गलाने और चोरों को छोड़ने के मामले में घिरे हुए हैं। जांच POSH कमेटी यानी यौन उत्पीड़न निवारण समिति कर रही है।
बताते चलें कि विजय दर्शन को सोमवार 16 दिसंबर को कमेटी के समक्ष हाजिर होने को कहा गया था, लेकिन डीसीपी मुख्यालय के छुट्टी पर होने की वजह से मामले की जांच नहीं हो सकी। अपर पुलिस आयुक्त महिला अपराध अमिता सिंह ने कहा कि अब 15 दिन बाद फिर से कमेटी बैठेगी, तब बयान दर्ज कर जांच पूरी की जाएगी।
दरअसल, चोरी किए गए सोने को गलाकर बेचने और फिर चोर को छोड़ने के मामले में विजय दर्शन के खिलाफ जांच चल रही है। कानपुर के बर्रा 6 इलाके में रहने वाली शिक्षिका शालिनी दुबे के घर से 25 लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गए थे, पुलिस ने चोर गैंग को पकड़ा और पूछताछ की तोे पता चला कि चोरी का सोना तत्कालीन रेलबाजार एसओ विजय दर्शन ने खुद रख लिया था और चोरों को छोड़ दिया था, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इस मामले में जांच के आदेश दे रखे हैं।
Check Also
ACP मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट की रोक, FIR रद्द नहीं
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार कानपुर/ प्रयागराज। गुरुवार को एसीपी मोहसिन खान द्वारा हाईकोर्ट …