वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
झॉसी। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नगरिया कुॅआ तिराहा के पहले बनी निर्माणाधीन दुकानों के पीछे से अभियुक्त आसिफ उर्फ अक्का को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/ निशादेही से शतप्रतिशत चोरी के सोने-चॉदी के आभूषण बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि दिनॉकः 26.10.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। षनिवार को हुई इस गिरफ्तारी में अभियुक्त से बरामद आभूषण उक्त घटना से सम्बन्धित हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आसिफ उर्फ अक्का निवासी अली गोल खिड़की बाहर थाना कोतवाली जनपद झॉसी है।
Check Also
8वां दीपोत्सव हम सबके लिए संकल्प का दिन है, कि भगवान श्रीराम के सुशासन को वापस स्थापित करें: मुख्यमंत्री
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने …