वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। अमित वर्मा संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट लखनऊ ने अपने कार्यालय में जनहित याचिका गोमती रिवर बैंक रेजीडेंट्स द्वारा सचिव गिरधर गोपाल बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य में मा0 उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ द्वारा पारित आदेश के क्रम में विद्यालयों के आस.पास यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुचारू बनाने के सम्बन्ध में बैठक की गयी। जिसमें स्कूलों के प्रधानाचार्यों ध् प्रबंधकों द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ, पुलिस उपायुक्तध् अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप छात्र.छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए समस्त विद्यालय के नोडल अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने तथा जिन विद्यालयों द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है उन विद्यालयों को कार्ययोजना तैयार कर कार्ययोजना के अनुरूप कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गये है। कक्षा 05 तक के बच्चे जो स्कूल वैन ध् वाहन में 05 या 05 से अधिक संख्या में एक साथ आते है। उनको स्कूल परिसर के अंदर स्कूल वैनध्वाहन से उतारने एवं उनको ले जाने के लिए उचित प्रबन्ध करना आदि बिन्दुओं पर अमल लाने के लिए चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित विद्यालयों द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके अधीनस्थ संचालित सभी वाहनों जो मानक के अनुरूप नहीं है को संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर ऐसे वाहनों का मानक के अनुसार प्रमाण पत्र प्राप्त कर ही संचालित कराए तथा उन वाहनों पर नियुक्त कर्मियों का समय.समय पर सत्यापन भी कराए।
स्कूलों के प्रधानाचार्योंध्प्रबन्धकों द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा उनकी समस्याओं तथा उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर भी विचार किया गया। समस्त विद्यालयों के नोडल अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार कर अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा प्रत्येक माह उक्त मीटिंग आयोजन किये जाने पर भी सहमति बनी।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …