वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखीमपुर खीरी। एसटीएफ को मिली भरी सफलता मिली है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वन्य जीव (बाघ) के दाँतो व पंजों की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 तस्कर बाघ के 05 दाँतों व 02 पंजो के साथ गिरफ्तार किया है।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बाघ के दाँतो की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यो को बाघ के 05 दांत व 02 पंजे (अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य 20 लाख रूपये अनुमानित) के साथ षुक्रवार को निघासन-पलिया मार्ग निकट ग्राम बोझवा जनपद लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार करने में भारी सफलता मिली है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण: गैग लीडर दीनदयाल पुत्र रामचरण एवं सतीश पुत्र परशुराम निवासी भैरमपुर थाना सिगाही जनपद लखीमपुर खीरी।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बाघ के दांतो व पंजो की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में अब्दुल कादिर, अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, बरेली के पर्यवेक्षण में 30नि0 राशिद अली, मु0आ0 संदीप कुमार, मु0आ0 कुशांक, आ0 संजय यादव, मु0आ0 कमाण्डो खान मोहम्मद व चालक अतुल कुमार फील्ड इकाई बरेली की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी विनय कुमार व वन्य जीव अपराध नियंत्रक ब्यूरो नई दिल्ली की टीम के साथ निघासन – पलिया मार्ग निकट ग्राम बोझवा जनपद लखीमपुर खीरी से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई ।
गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध उत्तर खीरी प्रभाग बफर जोन की पलिया रेंज पर रेंज केस व भारतीय वन अधिनियम की धारा 26 के अन्तर्गत पंजीकृत कराया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही उत्तर खीरी प्रभाग बफर जोन की पलिया रेंज द्वारा की जायेगी ।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …