Breaking News

विश्व का भविष्य हमारे बाल वैज्ञानिकों के सुरक्षित हाथों में है – जे.पी.एस. राठौर

– इण्टरनेशनल मैकफेयर-2024 का भव्य उद्घाटन,
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित एवं कम्प्यूटर फेयर ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ का आगाज बड़े ही शानदार तरीके से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर ने दीप प्रज्वलित कर मैकफेयर इण्टरनेशनल का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से पधारे बाल वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए जे.पी.एस. राठौर ने कहा कि आज के इस वैज्ञानिक युग में कम्प्यूटर, विज्ञान व गणित विषयों का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है। इसलिए आज यह जरूरी है कि, विश्व के महानतम वैज्ञानिक अपने ज्ञान का उपयोग आम लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं, विकास, रचनात्मक कार्यो, विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के लिए करें, और आज यहाँ आप लोगों के बीच में आकर मेरा विश्वास भी और अधिक मजबूत हो गया है, कि आने वाले समय में विश्व का भविष्य हमारे बाल वैज्ञानिकों के सुरक्षित हाथों में है।
विदित हो कि सी.एम.एस. महानगर कैम्पस द्वारा ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ का आयोजन 6 से 9 सितम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के लगभग 500 बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा व ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने लखनऊ पधारे हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लिए विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं।

Check Also

शारदीय नवरात्रि: सप्तमी, मां कालरात्रि की पूजा विधि, मंत्र

– दिन 7 बुधवार, 9 अक्टूबर, 2024 सप्तमी सरस्वती आवाहन, कालरात्रि पूजा शाही नीला देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES