– रोजगार मेला में 60 कम्पनियों के द्वारा लगाए गए स्टाल, 4298 को मिला रोजगार
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
मिर्जापुर। मिर्जापुर के मझंवा विधानसभा अन्तर्गत चन्दईपुर में आयोजित वृहद रोजगार मेला का उप मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन सहित विधायकगण के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया।
रोजगार मेला में उप मुख्यमंत्री द्वारा 1292 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण व 999 स्वंय सहायता समूह की सदस्यों को 13 करोड़ 50 हजार रूपये का रिवालिंग फण्ड/ सामुदायिक निवेश निधिध्बैंक ऋण के तहत डेमो चेक का वितरण किया गया। 21 लाभार्थियों को माटीकला टूल किट्स, इलेक्ट्रानिक चाक, पापकार्न मेकिंग मशीन व दोना पत्तल मेकिग मशीन व टूल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत 06 बैंकध्विद्युत सखियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा प्रतिकात्माक रूप से 100 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसी प्रकार ओ0डी0ओ 0पी0 योजना के तहत 10 लाभार्थियों को डेमो चेक तथा 10 लाभार्थियों को टूूल किट वितरण एवं प्रतीकात्मक रूप से प्रधानमंत्रीध्मुख्यमंत्री आवास योजना के दो लाभार्थियों को आवास की चाभी तथा कस्टम हायरिंग सेंन्टरध्फार्ममशीनरी बैंक के दो लाभार्थियों को चाभी वितरण लाभान्वित किया गया। जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि रोजगार मेला में कुल 60 कम्पनियों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए, पंजीकरण कराने वाले बच्चों में 3717 आनलाइन एवं 5895 आफलाइन युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसमें रोजगार मेला में कम्पनियों के द्वारा मौके पर 4292 लोगो को रोजगार मुहैया हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी।
रोजगार मेला को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए समर्पित हैं। देश व प्रदेश में अच्छे सुशासन मुहैय्या कराने के साथ ही प्रदेश के जनपदों में वृहद रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने का भी मार्ग प्रशस्त कर रही हैं।
Check Also
चोरी के सोने-चाँदी का आभूषण बरामद, 04 गिरफ्तार, बोलेरो भी बरामद
वेबवार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा शामली। थाना-थानाभवन व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम …