वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जनपद उन्नाव के बांगरमऊ में बिहार से दिल्ली जा रही बस का कल सुबह हुए हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्नाव की घटना का संज्ञान लिया है और तत्काल जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य किया गया है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है राज्य सरकार बिहार राज्य की सरकार से संपर्क में है बस में सवार 18 व्यक्तियों की मृत्यु दुखद घटना है, उक्त घटना की जांच की जा रही है। श्री निषाद ने समाजवादी पार्टी मुखिया के बयान पर कहा कि अखिलेश को सड़क हादसे जैसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
श्री निषाद ने आज राष्ट्रीय मत्स्य दिवस पर प्रदेश के मछुआ समाज को बधाई देते हुए कहा कि देश सरकार मछुआ समाज के विकास एवं विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है और प्रदेश में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मछुआ समाज के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जैसे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषाद राज वोट योजना प्रधानमंत्री मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए), मछुआ कल्याण कोष जिसमें मछुआ आवास, चिकित्सा लाभ, उच्च शिक्षा, सामुदायिक भवन समेत अन्य छह मदों में छुआ समाज को लाभ दिया जा रहा है।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …