– रेखा शुक्ला बनीं रत्नागिरी क्वीन
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। आज गुरूवार को रत्नागिरी सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित “रत्नागिरी बसंतोत्सव 2024 ” का आयोजन संस्था की अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती शक्ति बाजपाई के द्वारा “होटल गोल्डन एप्पल” महानगर में किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती नम्रता पाठक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल गुप्ता थे तथा विशिष्ठ अतिथियों में उपहार इंडिया सामाजिक संस्था की निदेशक श्रीमती निधि सूर्य आहूजा, सुप्रसिद्ध कवयित्री एवं साहित्य24 संस्था की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती डाoराधा बिष्ट रही, श्रीमती शिखा पटेल तथा गोल्डन फेस ऑफ़ साउथ इंडिया श्रीमती नम्रता सिंह थी।
बसंतोत्सव कार्यक्रम में लखनऊ की विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य और अवधि लोक संस्कृति से सजे बसंत उल्लास के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता पाठक द्वारा मां सरस्वती की फोटो पर फूल अर्पित कर एवं पियूष श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। उत्सव अंकुर फाउंडेशन के बच्चो द्वारा ग्रुप डांस प्रस्तुत करने साथ साथ विभिन्न संस्थाओं की महिला सदस्यों, पदाधिकारियों एवं कलाकारों द्वारा नृत्य और ग्रुप डांस प्रस्तुत कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया गया। संयोजिका श्रीमती शक्ति बाजपेई ने बताया कि रत्नागिरी सेवा संस्थान उo प्रदेश लखनऊ प्रतिवर्ष “रत्नागिरी वसंतोत्सव क्वीन” प्रतियोगिता का आयोजन करती है। इस कार्यक्रम की आज की विजेता “रत्नगिरि क्वीन” श्रीमती रेखा शुक्ला बनी तथा फर्स्ट रनर अप रिचा दुबे, सेकेंड रनरअप साध्वी त्रिपाठी।
अन्य अतिथियों में श्रीमती सरिता सिंह, रंजना सिंह बुंदेला, सुनीता मोघा, अर्चना रॉक, बसंत क्वीन 2020 अंजुल पाठक, मोनिका सिंह, रूपाली श्रीवास्तव , सुनीता गोस्वामी, उषा गोस्वामी , नीता मिश्र, अनुपमा अवस्थी, नीलू त्रिवेदी, मंजुलिका अस्थाना प्रियंका सिंह, सुनीता रमन, प्रतिभा बालियां प्रेरणा कपूर, रागिनी श्रीवास्तव इत्यादि महिलाएं रहीं।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …