वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सिद्धार्थनगर 1 सितम्बर। सिद्धार्थनगर के तेजतर्रार अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने विगत 31-8 -2021 को सायं 18:00 बजे बांसी कोतवाली पर मांसी सर्किल के थाना बांसी, खेसरहा व जोगिया के थानों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की l समीक्षा दौरान थाना बांसी पर 31, खेसरा में 17, जोगिया में 09 विवेचना लंबित पाई गई l 15 दिवस में लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए l फर्जी अंकपत्र /प्रपत्र के आधार पर बीएसए द्वारा पंजीकृत कराए 05 मुकदमों में 10 दिवस के अंदर गिरफ्तारी करके विवेचना पूर्ण करने के निर्देश दिए गए l इनमें जिनके द्वारा फर्जी प्रपत्र स्वीकार करके नौकरी दी गई है, उनके विरुद्ध भी कार्यवाही करने तथा फर्जी प्रपत्रों के आधार पर प्राप्त नौकरी से प्राप्त संपूर्ण वेतन की रिकवरी करवाने के निर्देश दिए गएl
विभिन्न स्तरों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण 1 सप्ताह में अवश्य पूर्ण करें l सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि भूमि संबंधित वा राजस्व संबंधित जो प्रकरण थाना स्तर से निस्तारित नहीं होते हैं, उन सभी को प्रत्येक थाना दिवस पर सूचीबद्ध कराएं तथा पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम से निस्तारण करवाएं l हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की प्रतिमाह दो बार निगरानी अवश्य करें l अत्यंत वृद्ध हो चुके हिस्ट्रीशीटर की हिस्ट्री शीट बंद कराएं l
उपरोक्त समीक्षा के समय अरुण चंद क्षेत्राधिकारी बांसी , छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसी, रविंद्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक खेसरहा, तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक जोगिया व सर्किल के समस्त उपनिरीक्षक मौजूद थे।
