वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 अक्टूबर। भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज अमेठी विधायक राकेश प्रताप सिंह कल सदन की सदस्यता से त्यागपत्र दे कर गांधी प्रतिमा के सामने अनवरत अनशन पर बैठ रहे हैं, उक्त आशय की जानकारी आज विधायक राकेश ने एक प्रेस वार्ता में दी।
ज्ञात हो कि गौरीगंज अमेठी के विधायक राकेश प्रताप सिंह अपनी विधानसभा क्षेत्र में PMGSY योजना के अंतर्गत दो मार्ग “काडू नाला से थौरी मार्ग” और “मुसाफिरखाना से पारा मार्ग” के बनने के बाद ही ध्वस्त हो जाने से काफी नाराज थे और इस मामले को वह लगातार पिछले तीन वर्षों से इस मामले को सदन में उठा भी रहे थे, जिसका उन्हें सरकार द्वारा 3 माह से भी कम समय में पूर्ण कराने का आश्वासन मिला था लेकिन वह कार्य अभी तक प्रारंभ भी नहीं हो पाया। जिससे छुब्ध होकर उन्होंने 2 अक्टूबर को जिलाधिकारी अमेठी को एक ज्ञापन भी दिया था कि अगर 31 अक्टूबर तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो वह अपनी विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे कर सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर गांधी प्रतिमा के सामने समस्या के निस्तारण तक अनवरत अनिश्चितकालीन अनशन पर वह चले जाएंगे। क्योंकि उस सड़क बनने की प्रक्रिया में आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अतः सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कल वह विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंपेंगे और इसके बाद गांधी प्रतिमा के सामने अनवरत अनशन पर बैठेंगे कि जब तक कि कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …