Breaking News

ठण्ड में जरूरतमंदों के सेंटा क्लॉज बने रोहित

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 30 दिसम्बर। व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने महानगर में कम्बल बांटे और कहा कि प्रदेश में जनता भीषण शीतलहर का सामना कर रही है लेकिन सरकार ने ठंड से निपटने के लिए कोई उपाय नहीं किये हैं। गरीब और मजदूर ठंड से ठिठुरने को मजबूर है। उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। कई जिलों में ठंड का हाल इतना है कि गलन से लोग भयभीत हैं लेकिन सरकार द्वारा न तो अलाव की व्यवस्था है और न ही पर्याप्त मात्रा में रैन बसेरा बनाये गये।
श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकारी मशीनरी भी ठंड से निपटने के उपाय नहीं कर रही है। सरकार अपने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में मस्त है। प्रदेश की जनता के सुख दुख से कोई लेना देना नहीं है। सरकार अभी तक स्कूलों में स्वेटर भी नहीं बाट पाई है जिससे बच्चे और गरीब अभिभाभावक परेशान हैं।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES