Breaking News

समाज के समग्र विकास हेतु “सोनार कल्याण परिषद” या “सोनार कल्याण बोर्ड” की स्थापना की मांग चहुंओर समवेत स्वर से करनी होगी : अजय कुमार स्वर्णकार

– समाज विकास हेतु जनगणना एवं समरूपता के लिए एक सरनेम आवश्यक : अजय कुमार स्वर्णकार
– मैंढ़ कुनबा (मासिक पात्रिका) प्रतिभाओं का सम्मान करने में सदा अग्रणी रहा।
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) अनुराग वर्मा
सम्भल 23 अक्टूबर। प्रतिभाओं का सम्मान करने में मैंढ़ कुनबा सदा अग्रणी रहा है। श्री अजमेढ़ महाराज जी जयंती पर मैढ़ कुनबा (मासिक पत्रिका) ने स्वर्णकार सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन आयोजित किया।
  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश वर्मा अमरोहा, विशिष्ट अतिथि अजय कुमार स्वर्णकार राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच, अजय कुमार वर्मा पूर्व प्रबंधक S.B.I. बुलंदशहर, वरि० पत्रकार प्रकाश चंद्र वर्मा मेरठ एवं वरि० पत्रकार नंद गोपाल वर्मा गाजियाबाद, उपाध्यक्ष ठाकुरदास वर्मा रहे, अध्यक्षता कृष्ण कुमार वर्मा बुलंदशहर द्वारा की गई।
प्रमुख व्यवस्थापक अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा प्रताप संभल, पुरुषोत्तम शरण वर्मा प्रधान संपादक रहे। कार्यक्रम में जयप्रकाश वर्मा, कुमारी अदिति वर्मा, विकास वर्मा, विजय वर्मा, कमल वर्मा, भगवत प्रसाद वर्मा, सभासद चंचल वर्मा, नरेंद्र सोनी, महानंद वर्मा, आदित्य वर्मा, अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में लखनऊ, गाजियाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, मुरादाबाद, हापुर आदि जनपदों से आए लोगों ने भाग लिया
विशिष्ट अतिथि अजय कुमार स्वर्णकार ने कहा कि समाज में समरूपता लाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने नाम के आगे सुनार/ सोनार/ स्वर्णकार लगाना होगा साथ ही समाज विकास हेतु जनगणना की मांग करनी होगी। साथ ही समाज के समग्र विकास हेतु सोनार कल्याण परिषद या सोनार कल्याण बोर्ड की स्थापना की मांग करने होगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली बाल प्रतिभाओं में रागिनी, हिमांषी, देविका, मानसी, रीना, अदिति, खुषी, आकांक्षा, नंदिनी, पारूल, ज्योति ने अपने मोहक नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया। बाल कलाकार केतन सोनी का सोनार गीत पर नृत्य ने बरबस ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कु0 भव्या वर्मा पुत्री सुनील वर्मा को M.Sc. Industrial chemistry में GOLD MEDAL प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। भव्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता ओर गुरूजनों को दिया। गोल्ड मेडल श्रीमती आनंदी बेन द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनपद के पत्रकारों को भी माल्यार्पण व मां दुर्गा सप्तशती भेंट कर सम्मानित किया गया। श्री अजमेढ़ महाराज जी जयंती पर मैढ़ कुनबा मासिक पत्रिका ने स्वर्णकार सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन आयोजित किया।

Check Also

ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को मिला यूपी में स्मार्ट मीटर लगाने का जिम्मा, उपभोक्ता परिषद ने दी चेतावनी

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। यूपी में स्मार्ट मीटर लगाने का जिम्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES