वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 अगस्त। दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा 77वें स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर महानिदेशक संस्थान राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, संस्थान के अपर निदेशक बी०डी० चैधरी द्वारा आयोजित संगोष्ठी में संस्थान के सभी अधिकारियों ध् संकाय सदस्यों, कार्मिकों तथा संस्थान से जुड़े हुए प्रबुद्ध वर्ग के सम्मानित प्रशिक्षण वार्ताकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में अपने अध्यक्षीय संबोधन के माध्यम से राजेश सिंह नेे बताया कि राष्ट्र के विकास, समस्याओं और चुनौतियों इत्यादि पर चर्चा करने के साथ इस पवित्र पर्व पर हमें एकता. विविधता, समरसता एवं प्रगति के मूल्यों को बनाये रखने की शपथ लेना चाहिए, जिसके लिए हमारा देश प्रमुखता के साथ जाना जाता है।
अपर निदेशक संस्थान बी०डी० चैधरी द्वारा विकास के पथ पर उत्तरोत्तर गतिमान होने के परिप्रेक्ष्य में देश के प्रधानमंत्री द्वारा प्रकट की गई प्रतिबद्धता व संकल्पबद्धता को उद्धृत करते हुए संस्थान के अक्षुण्ण व अद्वितीय विकास हेतु समस्त संकाय अधिकारियों को संबोधित करते हुए अपेक्षा प्रकट की गई।
संगोष्ठी का संचालन संस्थान के सहायक निदेशक डा० एस० के० सिंह द्वारा किया गया तथा संगोष्ठी के आयोजन व प्रबंधन के दृष्टिगत संस्थान के समस्त अधिकारियों व कार्मिकों का महत्त्वपूर्ण सराहनीय सहयोग रहा।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …