Breaking News

शिवपाल ने प्रसपा के लखनऊ महानगर कार्यालय का किया उद्घाटन

– मुर्तुज़ा अली को दी पार्टी की बड़ी ज़िम्मेदारी
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 18 दिसम्बर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने लखनऊ नगर कार्यालय का उद्घाटन किया ।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नगर अध्यक्ष मुर्तुजा अली ने शिवपाल सिंह यादव का स्वागत करते हुए उन्हें हजारों की संख्या में गाड़ियों के काफ़िले के साथ पॉलिटेक्निक चौराहे से नगर कार्यालय 114 इंसाफ नगर इंदिरा नगर लखनऊ मे खुली जीप से लाया गया। जहां से रास्ते में रोक रोक कर शिवपाल यादव पर फूलों की वर्षा की गई। नगर कार्यालय पहुंचने पर शहर के सम्मानित व्यक्तियों और मुस्लिम उलेमाओं द्वारा गुलाब देकर उनका स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत कार्यालय का उद्घाटन कर जरूरतमंदों को कंबल व विकलांगों को साइकिल देकर भरोसा जगाया। इस दौरान मुर्तजा अली ने शिवपाल यादव को शाल पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के वरिष्ठ नेताओं का भी सम्मानित किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंत में पुणे लक्ष्मी शंकराचार्य ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को बनाय रखने की अपील की । कार्यालय मे वरिष्ठ नेता बदरुल हसन (एडवोकेट), इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान, शेख अफजाल अहमद, अब्दुल मोईद, शाहिद सिद्दीकी, इमरान सिद्दीकी, जीशान आलम, प्रेम प्रकाश वर्मा (मंडल प्रभारी देवीपाटन), अजय त्रिपाठी मुन्ना (प्रदेश महासचिव), अरविंद यादव (प्रदेश महासचिव), बीनू सुकल (प्रदेश महासचिव), जरीर हुसैन (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक) व रंजीत यादव (जिला अध्यक्ष लखनऊ ) पसपा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Check Also

फर्रुखाबाद केे विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोकदल में षामिल

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश महासचिव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A