Breaking News

अपर जिलाधिकारी उमाशंकर सिंह एवं एएसपी सुरेश चंद्र रावत ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर निर्देश दिए

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सिद्धार्थनगर 18 दिसम्बर। अपर जिलाधिकारी उमाशंकर सिंह एवं एएसपी सुरेश चंद्र रावत ने विधानसभा इटवा के थाना क्षेत्र इटवा के क्रिटिकल/वल्नरेबल मतदान केंद्र माता प्रसाद इंटर कॉलेज इटवा तथा प्राथमिक विद्यालय दोफरिया का भ्रमण करते हुए मतदान केंद्र पर आवागमन के रास्ते, रैंप, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व बाउंड्री की स्थित को देखा, साथ ही गांव के सी प्लान के सदस्यों तथा संभ्रांत नागरिक उसे वार्ता की गई l अराजक तत्वों को पूर्व से ही चिन्हित करने ,उन के विरुद्ध निरोध आत्मक कार्यवाही करने तथा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध गुंडा गैंगेस्टर के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने हेतु इटवा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया l कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को मतदान केंद्र तक पहुंचने के रास्तों को भी चिन्हित करके मतदान के दिन उन पर टी Picket लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया l भ्रमण के दौरान रमेश चंद्र पांडे क्षेत्राधिकारी इटवा व पंकज पांडे थाना प्रभारी इटवा भी उपस्थित थे l

Check Also

अखिलेश ने डॉ0 भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार इटावा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इटावा के महेवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A