वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सबके लिए आवास के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) 2.0 के क्रियान्वयन के लिए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए। यह हस्ताक्षर समारोह मंत्री की उपस्थिति में आयोजित हुआ, जो विश्व की सबसे बड़ी किफायती आवास योजनाओं में से एक के कार्यान्वयन चरण की शुरुआत को चिह्नित करता है। कुलदीप नारायण, संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक, हाउसिंग फॉर ऑल, ने पीएमएवाई-यू की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और पीएमएवाई-यू 2.0 के लिए रोडमैप प्रस्तुत किया।
कुलदीप नारायण ने बताया कि पीएमएवाई-यू के तहत अब तक लगभग 90 लाख मकान बनाए जा चुके हैं, और अब योजना का उद्देश्य 1 करोड़ पक्के मकानों को शहरी भारत तक पहुंचाना है, जिससे लाखों लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। समावेशी दृष्टिकोण झुग्गीवासियों, महिलाओं, अनुसूचित जाति/ जनजाति, अल्पसंख्यकों, विधवाओं और दिव्यांगजन सहित विविध समूहों की आवास आवश्यकताओं को पूरा करने पर ध्यान रहेगा। पात्र लाभार्थी योजना के लिए आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं जो कि https://pmaymis-gov-in/PMAYMIS2_2024/ PmayDefault-aspÛA है।
चार प्रमुख वर्टिकल्स लाभार्थी: नेतृत्व निर्माण (ठस्ब्), साझेदारी में किफायती आवास (BLC), किफायती किराए का आवास (AHP), और ब्याज सब्सिडी योजना (ARH)।
तकनीकी उन्नति: ग्रीन और सतत निर्माण तकनीकों को अपनाने के लिए प्रौद्योगिकी और नवाचार उप-मिशन (ISS) की स्थापना।
Check Also
परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे – दयाशंकर सिंह, मंत्री
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व …