Breaking News

दीपोत्सव 2023 : योगी के नेतृत्व में 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्जवलित हो बना गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
अयोध्या 11 नवम्बर। दीपोत्सव 2023 को भव्य एवं दिव्य रूप से मनाया गया। सूचना एवं पर्यटन विभाग की झांकियों में बालकाण्ड, अयोध्या काण्ड, अरण्य काण्ड, किष्किन्धा काण्ड, सुन्दर काण्ड, लंका काण्ड व उत्तर काण्ड की भी झांकियां निकली थी। इन झांकियों का अवलोकन मुख्यमंत्री द्वारा रामकथा पार्क के पास किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल का भी स्वागत किया गया। इसके बाद रामायण की प्रतिरूप राम, सीता, लक्ष्मण के प्रतिरूपों का पूजा अर्चन किया तथा रामभक्तों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गयी। राम जी प्रतिरूप को विधिवत रामकथा पार्क में उनकी आरती भी उतारी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास सहित अन्य संतगणों का सम्मान किया गया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल ने राम की पैड़ी पहुंचकर दीप प्रज्जवल कर दीपोत्सव का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने सरयू आरती स्थल पर सरयू माता की आरती आचार्य शशिकांत दास ने दिलाई तथा 50 देश से आए राजदूतों एवं प्रधानमंत्री विदेश मंत्रालय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों द्वारा घोषणा की गई की दीपोत्सव 2023 में 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्वलित कर वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है तथा इसका प्रमाण पत्र गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड टीम द्वारा मुख्यमंत्री को भेंट किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 50 देशों के राजदूतों, पद्मविभूषण आशा पारेख और अनेक कलाकार सहित उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्रीगण सूर्यप्रताप शाही, जयवीर सिंह, राकेश सचान, सतीश चन्द्र शर्मा, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, सांसद लल्लू सिंह, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, ADG पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, IG प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक शिशिर, DM नितीश कुमार, SSP राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, CDO श्रीमती अनिता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायकगण वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, डा0 अमित सिंह चैहान, MLC हरिओम पांडेय, ADM सिटी/ मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, Dy.Dir. सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, अपर निदेशक सूचना अंशुमानराम त्रिपाठी, SPसिटी मधुवन कुमार सिंह, संजीव सिंह, कमलेश श्रीवास्तव सहित मीडिया साथी आदि उपस्थित रहे।

 

Check Also

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने “व्यापक डिजिटल विज्ञापन नीति 2023” को स्वीकृति दी

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा नई दिल्ली 11 नवंबर। केन्द्रीय संचार ब्यूरो डिजिटल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES