वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा-निर्देशन में प्रदेश में सड़कों की गड्ढ़ामुक्ति का कार्य अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है। गड्ढ़ामुक्ति अभियान पूरी गतिशीलता के साथ संचालित किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा पूर्व में ही सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अभियान के तहत पहले गड्ढा/जहां पैच का कार्य किया जाना है, उन स्थलों का चिन्हाकन करते हुये उनके फोटो लोक निर्माण विभाग के ‘‘निगरानी ऐप’’ पर अपलोड किये जायेंगे तथा कार्योपरान्त कराये गये कार्य की फोटो भी निगरानी ऐप पर अपलोड किये जायेंगे।
श्री मौर्य द्वारा पूर्व में ही निर्देश दिये गये थे, कि गड्ढ़ामुक्ति अभियान के तहत 50 प्रतिशत कार्य 15 अक्टूबर 2021 तक अनिवार्य रूप से पूरे किये जायं तथा सभी कार्य 15 नवम्बर 2021 तक हर हाल में पूरे कराये जायं। उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि गड्ढ़ामुक्ति कार्यों का प्रथम सत्यापन 15 से 30 अक्टूबर के मध्य कराया जाय तथा अन्तिम सत्यापन 16 से 30 नवम्बर के मध्य कराया जाय। उन्होने गड्ढ़ामुक्ति अभियान को पूरी गम्भीरता, संवेदनशीलता व इमानदारी के साथ संचालित किये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा है कि अधिकारी कार्यों की निगरानी में कोई कोताही न बरतें, गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। कार्यों में हीलाहवाही या लापरवाही किये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य के निर्देशों के क्रम में पूरे प्रदेश में 22 से 27 अक्टूबर तक विभिन्न जनपदों में समस्त श्रेणी के मार्गों की मरम्मत एवं गड्ढ़ामुक्ति अभियान के कार्यों की सघन जांच हेतु मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता स्तर के अधिकारी लगाये गये हैं, जिन्हे विभिन्न चेक प्वाइन्ट देते हुये निर्देशित किया गया है कि समस्त अधिकारी प्रत्येक जनपद में न्यूनतम 02 दिन व 01 रात प्रवास करेंगे और निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट समय से प्रस्तुत करेंगे।
प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि निरीक्षणकर्ता अधिकारी केवल लोक निर्माण विभाग के कार्यों का ही नहीं, बल्कि अन्य विभागों के रिपेयर/गड्ढामुक्त किये गये कार्यो की जमीनी हकीकत को देखेंगे और उसकी रिपोर्ट देंगे।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …