Breaking News

वैक्सीनेशन पर दुनिया ने नए भारत के सामर्थ्य को देखा – डा दिनेश शर्मा

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
हमीरपुर। उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि देश के 100 करोड लोगों के वैक्सीनेशन के साथ ही दुनिया ने नए भारत के सामर्थ्य को भी देख लिया है। यह नए दौर का आत्मनिर्भर भारत है जिसे अब वैक्सीन के लिए हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है। आजादी के बाद पहली बार कोरोना जैसी महामारी से अपने नागरिकों को सुरक्षित करने के लिए देश ने न केवल खुद ही वैक्सीन बनाई बल्कि 100 करोड लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई भी है। 100 करोड लोगों के वैक्सीनेशन को ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए डा शर्मा ने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र के कर्मियों को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र सरकार की वैक्सीन पर सवाल उठाने वालों को जवाब मिल गया है। आज कई देश इस बात पर शोध कर रहे हैं कि तमाम तरह की विविधताओं वाले देश ने कैसे इस लक्ष्य को हासिल किया है। प्रदेश सरकार के कोविड प्रबन्धन की देश और दुनिया में सराहना हुई है। प्रदेश के नागरिकों को टीके का कवर प्रदान करने में भी यूपी सबसे आगे हैं और 12  करोड लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आज भी डेढ लाख से अधिक टेस्ट रोज  किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बुन्देलखण्ड के समग्र विकास के लिए काम कर रही है। पिछली सरकारों के समय में विकास के लिए तरसने वाले इस क्षेत्र में वर्तमान सरकार के साढे चार साल में विकास की बयार बही है। डिफेन्स कारीडोर के जरिए बुन्देलखण्ड को नई पहचान दी गई है। यह कारीडोर बुन्देलखण्ड के लोगों के जीवन में खुशहाली और तरक्की लेकर आएगा। यहां के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा । यहां पर निवेश के लिए कई हजार करोड के करार किए जा चुके हैं।  उन्होंने कहा कि अच्छी सडके विकास की रफ्तार को कई गुना बढा देती है। इस मंत्र को आत्मसात करते हुए वर्तमान सरकार 297 किमी लम्बे बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण करा रही है । इस साल के अन्त तक इस पर वाहन दौडने लगेंगे। डिफेन्स कारीडोर और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे  इस क्षेत्र की सूरत ही बदल देंगे। इतना ही नहीं  सरकार ललितपुर झांसी और चित्रकूट से हवाई सेवा भी आरंभ करेगी।  पानी की समस्या से जूझ रहे बुन्देलखण्ड के लोगों को  बडी राहत देते हुए सरकार ने हर घर नल योजना आरंभ की है। अब पाइप के जरिए लोगों के घरों तक फ्लोराइड और आर्सेनिक मुक्त पीने का पानी पहुचेगा।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES