वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 अक्टूबर। CRPF की महिला बाइकर्स यशस्विनी टीम शिलांग से लखनऊ पहुंची, जिनका 1090 चैराहा गोमतीनगर, लखनऊ में मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, के समक्ष नागरिक अभिनंदन किया गया ।
विश्व के सबसे बडे अर्धसैनिक बल, CRPF की महिला बाइकर्स दल जो तीन टीमों में विभाजित होकर उत्तर में श्रीनगर दक्षिण में कन्या कुमारी, तथा पूर्वोत्तर में शिलांग से चल कर एकता नगर गुजरात जा रही है। दिनांक 5-10-2023 को शिलांग मेघालय से चला दल लगभग 40 जिलों से गुजरते हुए दिनांक 13-10-23 को उ.प्र. के चंदौली, प्रयागराज होकर दिनांक 16-10-23 को लखनऊ पहुंची, लगभग 3291 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 31 अक्टूबर को एकतानगर गुजरात पहुचेंगीं। उप मुख्यमंत्री नें इन विरांगनाओं को हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं अर्पित की। इस पावन अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य व रंगमंचीय कार्मियों ने कला एवं सांस्कृति का भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मेयर श्रीमति सुषमा खरकवाल, सतपाल रावत, IG, मध्य सेक्टर, भुपेन्द्र कुमार, DIG, रेंज लखनऊ, शशि प्रकाश सिंह, DIG ग्रुप केन्द्र, सुनिल कुमार, DIG, मध्य सेक्टर, सम्मिलित हुए। रोटरी क्लब से सुनील बंसल, के के श्रीवास्तव, श्रीमती भारती, श्रीमती मीरा सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।
Check Also
Digital Arrest कर ठगी करने वाले 05 गिरफ्तार, सभी अपराधी इंजीनियर हैं
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा गुरूग्राम/ लखनऊ। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश ने सीबीआई/ नारकोटिक्स/ …