– ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत राजभवन स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में चलाया गया सफाई अभियान
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत आज राजभवन स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में राजभवन के अधिकारियों के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने विद्यालय की साफ-सफाई की।
सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में सफाई अभियान का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता और संस्कार के भाव जागृत करना तथा स्वच्छता को अपने दिनचर्या के व्यवहार में शामिल किये जाने हेतु जागरूक करना था, जिससे बच्चों में स्वच्छता के साथ-साथ अपने विद्यालय के प्रति नैतिक जिम्मेदारी के दायित्व बोध का विकास हो सके। सफाई अभियान के द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता की महत्ता के प्रति जागरूक किया गया। राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों ने सफाई अभियान में अध्यापकगण एवं स्कूली बच्चों के साथ प्रतिभागिता करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर विशेष सचिव राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता, परिसहाय राज्यपाल पुनीत द्विवेदी, राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं राजभवन के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Check Also
क्या जागेगी सरकार मनोज भावुक के इस जनगीत से ?
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। पलायन का दर्द बयान करता मनोज भावुक …