वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 11 दिसंबर। “चलते रहें जब तक सफलता कदमों में ना झुक जाए” उक्त संदेश आज एसआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर पवन सिंह चौहान ने आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशियाई यूथ पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 के विजेताओं को सम्मानित करने के दौरान कही।
बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशियाई यूथ पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 के विजेताओं स्वर्ण पदक ( पुरुष वर्ग), कांस्य पदक ( मिश्रित युगल) विजेता नेहाल सिंह पुत्र संतराम गुप्ता, निवासी भौली बक्शी का तालाब लखनऊ को एस आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने सम्मानित किया। इस अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियर वर्ग के 400 छात्रो ने निहाल को अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनाया और कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस दौरान पवन सिंह चौहान ने कहा कि निहाल ने अपनी सीमित क्षमताओं के बावजूद एक छोटे से गांव से होते हुए भी पैरा बैडमिंटन में बहरीन मध्यपूर्वी देश मे जाकर अपने देश का तिरंगा फहराया ओर गोल्ड मैडल जीत कर भारत लाये, इनका पूर्वटूर्नामेंट यूगांडा अफ्रीका में हुआ और पूर्वटूर्नामेंट पैरा ओलंपिक 2024 के पेरिस में होंगे। शब्दो को अर्थ देते हुए पवन सिंह ने कहा यदि सीमित संसाधनों में कोई व्यकि इतनी उपलब्धियों को प्राप्त कर सकता है तो आप सभी को एस आर ग्रुप द्वारा उचित संसाधन प्रदान किया जा रहा है, आप भी संसार की सर्वोच्च प्रगति के पथ पर अग्रसारित होना होगा। रुकना नही चलते रहना होगा जब तक सफलता कदमों में ना झुक जाएं ।
श्री चौहान ने नेहाल गुप्ता, खन्ना (हेडकोच पैरा बैडमिंटन – द्रोणाचार्य, यश भारती अवार्डी) को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
