वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 10 दिसंबर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सूचनाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की दिनांक 09 दिसम्बर, 2021 की रात में आकस्मिक निधन हो जाने पर आज सूचना निदेशालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर निदेशालय परिसर में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गयी तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि उनके शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे व दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोक सभा में संयुक्त निदेशक अमज़द हुसैन, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी रजनीकान्त वर्मा, उपनिदेशक ओ0पी0 राय, हंसराज, सर्वेश दुबे सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
वेबवार्ता न्यूज़ एजेंसी के ब्यूरो चीफ अजय कुमार वर्मा ने अपने शोक सन्देश में कहा कि स्व0 दिनेश सिंह एक अच्छे हंसमुख इंसान थे, इस प्रकार से उनके चले जाने से हम सभी स्तब्ध है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
