Breaking News

सरकार का विकास का दवा हुआ फेल, हठधर्मिता छोड़ तत्काल विधायक की मांग को माने – राम गोविन्द चौधरी

– समाजवादी पार्टी इस प्रकरण पर सरकार के खिलाफ सदन से सड़क तक आंदोलन छेड़ेगी : नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 7 नवम्बर। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे विकास की रफ्तार के परिणाम शून्य है, सरकार का विकास का दवा फेल हो गया है। हालात ऐसे हो चले हैं कि क्षेत्र की दो सड़कों के निर्माण को लेकर सदन में आवाज उठाने वाले सपा एमएलए को अनशन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। विधायक के अनशन ने जब सरकार के दावों की खुलेआम पोल खोली तो सरकार ने विधायक को जबरिया पुलिस के माध्यम से उठाकर इलाज के नाम पर चिकित्सालय में भर्ती कराया है। शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में विकास का रफ्तार जीरो है। यह कितनी बड़ी विडम्बना है कि विधानसभा का एक सदस्य अपने क्षेत्र के दो सड़को के निर्माण हेतु लगातार सदन में 5 वर्षाे से आवाज़ उठता रहा हो। फिर भी उसकी बात को सरकार अनसुना कर दे रही है। सदन का वर्तमान कार्यकाल अंत के तरफ है तो उक्त विद्यायक अपनी सदस्यता से त्यागपत्र देकर लखनऊ के हजरतगंज में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रतिमा के सामने अन्न और जल त्याग कर अनशन करने पर मजबूर हो गए और जब यह भी सरकार को नागवार लगा तो पुलिस के बल पर विधायक राकेश प्रताप सिंह को जबरदस्ती कस्टडी मे लेकर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
उक्त बातें विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने अमेठी जनपद के गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा किये जा रहे अनशन के दौरान सरकार द्वारा किये जा रहे अमानवीय व्यवहार पर प्रतिक्रिया में प्रेस को जारी अपने एक बयान में कही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ मेरा पूरा समर्थन है। सरकार को हठधर्मिता छोड़ तत्काल उनकी मांगों को मानना चाहिए।

Check Also

फर्रुखाबाद केे विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोकदल में षामिल

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश महासचिव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A