Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी 17–18 जनवरी को असम दौरे पर, डिब्रूगढ़–लखनऊ नई अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17–18 जनवरी, 2026 को असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। खासतौर पर प्रधानमंत्री डिब्रूगढ़–लखनऊ (गोमती नगर) के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे लखनऊ और पूर्वोत्तर भारत के बीच रेल संपर्क और सुदृढ़ होगा।
बताते चलें कि 17 जनवरी की शाम लगभग 6 बजे प्रधानमंत्री गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में ऐतिहासिक बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम “बागुरुम्बा दोहो 2026” में भाग लेंगे। इस आयोजन में बोडो समुदाय के 10 हजार से अधिक कलाकार पारंपरिक बागुरुम्बा नृत्य प्रस्तुत करेंगे। राज्य के 23 जिलों के 81 विधानसभा क्षेत्रों से आए कलाकार इस सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेंगे। बागुरुम्बा नृत्य प्रकृति, सामूहिक सौहार्द और जीवन के उत्सव का प्रतीक माना जाता है। 18 जनवरी को प्रधानमंत्री सुबह लगभग 11 बजे नागांव जिले के कलियाबोर में 6,950 करोड़ रुपये लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। यह 86 किलोमीटर लंबी परियोजना एक पर्यावरण अनुकूल राष्ट्रीय राजमार्ग है, जिसमें काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के 35 किलोमीटर एलिवेटेड वन्यजीव गलियारे के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण और मानव–वन्यजीव संघर्ष में कमी लाने की योजना शामिल है।
इसी अवसर पर प्रधानमंत्री गुवाहाटी (कामाख्या)–रोहतक और डिब्रूगढ़–लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस की नई रेल सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। नई ट्रेनों से पूर्वोत्तर और उत्तरी भारत, विशेषकर लखनऊ के बीच सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज रेल यात्रा को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री का यह दौरा असम की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय मंच पर उजागर करने के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों को बेहतर रेल और सड़क संपर्क से जोड़ने में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Check Also

19 जनवरी से लखनऊ में होगा 86वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन, ओम बिरला करेंगे संबोधित

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार नई दिल्ली। 86वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (AIPOC) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES