वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से राजभवन में आयोजित परम्परागत खेल प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत 14वें दिन स्लो साइकलिंग एवं कलर बॉल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए शारीरिक दक्षता के साथ मानसिक एकाग्रता का भी शानदार प्रदर्शन किया।
स्लो साइकलिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को न्यूनतम गति पर बिना पैर भूमि पर रखे साइकिल चलानी होती है। इस दौरान प्रतिभागियों ने संतुलन, धैर्य और आत्मनियंत्रण का परिचय देते हुए दर्शकों को प्रभावित किया। प्रतियोगिता में यह स्पष्ट देखने को मिला कि संयम और निरंतर अभ्यास से कठिन चुनौतियों को भी सहजता से पार किया जा सकता है। वहीं कलर बॉल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की त्वरित निर्णय क्षमता, सजगता और सक्रियता की परीक्षा ली गई। खिलाड़ियों ने फुर्ती और आपसी समन्वय के साथ खेलते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना और अनुशासन का भी विशेष ध्यान रखा गया, जिससे आयोजन और अधिक आकर्षक बन सका।
राजभवन में आयोजित ये परम्परागत खेल प्रतियोगिताएं कर्मचारियों और प्रतिभागियों के बीच आपसी सौहार्द, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का माध्यम बन रही हैं। इस तरह के आयोजनों से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि मानसिक तनाव भी कम होता है।
कार्यक्रम के दौरान राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए राज्यपाल की इस पहल को सकारात्मक और प्रेरणादायी बताया।