वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को भी विद्युत बिल राहत योजना में शामिल कर सरकार ने बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि पूर्व व्यवस्था के अनुसार ऐसे उपभोक्ता योजना से बाहर थे, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग लाभ नहीं ले पा रहे थे। विभिन्न जनपदों के दौरों और राहत शिविरों के निरीक्षण के दौरान मंत्री के समक्ष कई उपभोक्ताओं ने यह मांग रखी थी कि उन्होंने अप्रैल से जून तक कुछ भुगतान अवश्य किया है, लेकिन बकाया अब भी शेष है, इसलिए उन्हें भी राहत मिले।
उपभोक्ताओं की इस वास्तविक स्थिति को देखते हुए ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी योग्य उपभोक्ता लाभ से वंचित न रहे। मंत्री के निर्देश पर अब 30 नवंबर 2025 तक भुगतान करने वाले बकायेदार उपभोक्ता भी राहत योजना में शामिल किए जाएंगे। इससे राज्यभर के लाखों लोगों को सीधे आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है।
सरकार का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य अधिकतम उपभोक्ताओं को राहत देना है ताकि बिजली बिल का बोझ कम हो और आमजन को वास्तविक सहायता मिल सके। उपभोक्ताओं ने इस फैसले को जनहित में उठाया गया स्वागतयोग्य कदम बताया है।