Breaking News

बीएलओ सहायक अध्यापक की संदिग्ध मौत, दबाव के आरोपों की जांच शुर

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
गोंडा। गोंडा जिले के नवाबगंज ब्लॉक के जैतपुर माझा में तैनात सहायक अध्यापक और बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) विपिन कुमार यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विपिन ने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन किया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, परिजनों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल गोंडा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन जिला अस्पताल पहुंचीं और मामले की जानकारी ली. अधिकारियों के मुताबिक बूथ पर यह पुष्टि हुई कि विपिन उस दिन ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे. पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर सिंह ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए उन्हें लखनऊ भेजा गया था, जबकि किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के सीएमएस केके सिंह के अनुसार अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत का स्पष्ट कारण सामने आएगा।
इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में विपिन ने एसडीएम, बीडीओ और लेखपाल पर ड्यूटी संबंधी कार्यों को लेकर दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सीआरओ और एडीएसपी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है, पुलिस ने प्रकरण में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच निष्कर्ष के आधार पर दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Check Also

राज्यपाल ने 77वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश व देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES