Breaking News

आकाश के बाद अब उनके ससुर की बसपा में वापसी, मायावती ने दी नसीहत

– सबसे पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को चरण स्पर्श लिखा। इसके बाद लिखा कि ‘पार्टी का कार्य करने के दौरान ‘जाने-अनजाने’ तथा गलत लोगों के बहकावे में आकर मुझसे जो भी गलतियां हुई हैं। उसके लिए बसपा सुप्रीमो से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।’ आगे उन्होंने हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि मायावती उन्हें माफ कर दें। फिर कभी ऐसी गलती नहीं करने की बात भी लिखी। साथ ही हमेशा पार्टी अनुशासन में रहकर कार्य करने की बात कही। सबसे प्रमुख बात यह कि उन्होंने लिखा कि रिश्तेदारी का कभी कोई नाजायज फायदा नहीं उठाऊंगा।
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। बसपा संयोजक आकाश आनंद के ससुर ने बसपा सुप्रीमो मायावती से माफी मांगी है। सोशल मीडियो पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने क्षमा याचना की है। कुछ ही देर बाद मायावती ने उन्हें माफ करके पार्टी में वापस ले लिया।
बताते चले कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर बड़ा राजनीतिक दांव खेलते हुए दामाद आकाश आनंद के बाद अब उनके ससुर को भी पार्टी में वापस ले लिया है। लंबे समय से पार्टी से दूरी बनाए हुए उनके ससुर को मायावती ने न सिर्फ माफ किया बल्कि सक्रिय राजनीति में फिर से योगदान देने का मौका भी दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों आकाश आनंद की घर वापसी के बाद पार्टी के भीतर बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई थी। अब उनके ससुर की वापसी ने बसपा संगठन को और मजबूती देने का संदेश दिया है। माना जा रहा है कि मायावती का यह फैसला आगामी चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखकर लिया गया है, जिससे पार्टी का सामाजिक समीकरण और भी मजबूत हो सके।
विशेषज्ञों का मानना है कि मायावती अपने परिवार को पूरी तरह साथ लेकर राजनीतिक विरासत को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। पहले आकाश आनंद को माफ करके पार्टी में शामिल किया गया और अब उनके ससुर की वापसी से कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ा है। बसपा खेमे में यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब उत्तर प्रदेश की राजनीति तेजी से करवट ले रही है और सभी दल अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटे हैं। मायावती की यह रणनीति बसपा को नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है।

Check Also

गणतंत्र दिवस पर संविधान के साथ नदियों की सुरक्षा का संकल्प जरूरी: अखिलेश यादव

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमारलखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 77वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES