Breaking News

समय से रबी बीजों की उपलब्धता और वितरण सुनिश्चित हो – कृषि मंत्री

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। बुधवार को कृषि निदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी फसलों जैसे गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, सरसों और अलसी के बीज 25 अक्टूबर 2025 तक सभी राजकीय बीज भंडारों पर किसानों को उपलब्ध करा दिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी अनुदानित बीजों का वितरण बुवाई से पूर्व 25 नवम्बर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए।
कृषि मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित और हानि वाले इलाकों में किसानों को समय से बीमा का लाभ दिलाना प्राथमिकता है। इसके लिए राजस्व, कृषि और बीमा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम तत्काल कार्यवाही कर प्रभावित किसानों तक लाभ पहुंचाए। उन्होंने विशेष रूप से दलहन और तिलहन फसलों में उत्पादकता बढ़ाने के लिए जिला कृषि अधिकारियों को प्रयास तेज करने के निर्देश दिए।
श्री शाही ने कहा कि किसान सरकार की प्राथमिकता में हैं और उन्नत बीजों का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ समय पर होना चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, सचिव कृषि इन्द्र विक्रम सिंह, विशेष सचिव टी.के. शीबू, ओ.पी. वर्मा, निदेशक कृषि पंकज त्रिपाठी, निदेशक सांख्यिकी सुमिता सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

गणतंत्र दिवस पर संविधान के साथ नदियों की सुरक्षा का संकल्प जरूरी: अखिलेश यादव

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमारलखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 77वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES