वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। एस.आर. इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ में Faculty Development Program (FDP) के चौथे दिन शोध पद्धति की मूल अवधारणाओं एवं विधियों पर केंद्रित सत्र का सफल आयोजन हुआ। सत्र का संचालन प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ. उमा शंकर (पूर्व प्रधान वैज्ञानिक, CSIR-IITR, भारत सरकार) ने किया।
एस.आर. इंस्टिट्यूट के उपाध्यक्ष ई. पियूष सिंह चौहान ने आयोजन की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों में अनुसंधान की चेतना व गुणवत्ता दोनों का विकास करते हैं। प्रशासकीय अधिकारी सोनेन्द्र सिंह तोमर की मौजूदगी भी उल्लेखनीय रही।
ई. पियूष सिंह चौहान ने आयोजन टीम के समर्पण की सराहना करते हुए ई. बीर सिंह, ई. पंकज गुप्ता, डॉ. खादिम मोइन सिद्दिकी और प्रो. संजय मिश्रा के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
सत्र के अंत में डॉ. उमा शंकर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को अनुसंधान के मूल ढाँचे, विधियों और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बारीकियों से अवगत कराया। उनकी प्रस्तुति सरल, सारगर्भित और प्रेरक रही, जो प्रतिभागियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक सिद्ध हुई।