Breaking News

S.R.M.B.S. : पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता में एमबीए विभाग के छात्र शीर्ष पर

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं एस.आर.एम. बिजनेस स्कूल, लखनऊ के एमबीए विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में एमबीए के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम किया। एस.आर.एम. बिजनेस स्कूल, लखनऊ में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आयोजित प्रतियोगिता में प्लास्टिक प्रदुषण को समाप्त करें, जिसका उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण की गंभीरता को समझाना और इसके समाधान के प्रति युवाओं को प्रेरित करने पर बल दिया गया। प्रतियोगिता में एमबीए विभाग के छात्रों ने न केवल सक्रिय भागीदारी की, बल्कि शीर्ष स्थान भी प्राप्त किए।
संस्थान के वाईस चेयरमैन पियूष सिंह चैहान ने कहा कि संस्थान इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों से सदैव जुड़ा रहता है और इस तरह के ज्वलंत मुद्दों को समाज में मजबूती से रखता है। भविष्य में ऐसे प्रोग्राम होने चाहिए।
मुख्य अतिथि विनोद कुमार (पर्यावरण इंजीनियर) ने छात्रों को प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इससे निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि छात्र ही राष्ट्र का भविष्य हैं और उनका पर्यावरण के प्रति दृष्टिकोण समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।
निदेशक डॉ डी पी सिंह ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और विजयी छात्रों को शुभकामनाएं की और कहा कि पढ़ाई के साथ साथ की गयी गतिविधियां सारी जिंदगी आपकी मीठी याद में रहेंगी।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शुभेन्दु शेखर शुक्ल (एमबीए विभाग) ने बताया कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियाँ छात्रों को पर्यावरणीय मुद्दों पर सोचने और समाधान खोजने की प्रेरणा देती हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिससे माहौल आध्यात्मिक और प्रेरणादायक बन गया। छात्रों ने अपने विचारों को सुंदर चित्रों और प्रभावशाली शब्दों के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसने निर्णायकों को प्रभावित किया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, विचारों की स्पष्टता और सामाजिक जागरूकता को प्रमुख आधार माना। प्रतियोगिता के दौरान ‘सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करें’ जैसे संदेशों को बल दिया गया। छात्रों द्वारा प्रदर्शित चित्रों को संस्थान परिसर में प्रदर्शनी के रूप में भी लगाया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण के क्षेत्र से जुड़े कई विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।
निर्णायक मंडल की टीम ने पेंटिंग प्रतियोगिता में एमबीए प्रथम वर्ष की अनीशा वर्मा को प्रथम, स्नेहा सिंह को द्वितीय एवं बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र प्रिंस को तृतीय स्थान प्रदान किया वहीं निबंध प्रतियोगिता में एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा दिव्यांशी मिश्रा को प्रथम, अंशिका सिंह को द्वितीय एवं बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र आयुष्मान मिश्रा एवं इंटीग्रेटेड एमबीए की छात्रा खुशी सिंह को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्रदान किया।
एक अन्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी एमबीए विभाग में डॉ शुभेंदु शुक्ल के नेतृत्व में कराया गया जिसमे सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रथम पुरस्कार स्नेहा सिंह, मिताली गुप्ता और आदर्श मिश्रा को, द्वितीय पुरस्कार दिव्यांशी मिश्रा, अभिषेक तिवारी और राजवर्धन सिंह राठौर और तृतीय पुरस्कार ऋतिक पांडेय, आदित्य राज गुप्ता और मनीषा कुमारी को संयुक्त रूप से दिया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में एमबीए विभाग के सारे शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। छात्रों ने इस आयोजन को एक सीखने वाला अनुभव बताया जो भविष्य में सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने में सहायक होगा। अंत में कार्यकारी निदेशक डॉ सर्वेश चैहान ने धन्यवाद प्रस्ताव में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में नेतृत्व क्षमता के साथ साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़ने का मौका मिलता है। उन्होंने प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड कि ओर से आये हुए पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

Check Also

समस्याओं के समाधान हेतु तय की जाय, जवाबदेही – केशव प्रसाद मौर्य

– उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES