Breaking News

“आपदा शक्ति अभियान” : कैडेटों ने सीखा आपदा प्रबंधन तकनीकों का व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश के सेनानायक डॉ सतीश कुमार की पहल “आपदा शक्ति
अभियान के अंतर्गत 100 कैडेट को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
ज्ञात हो कि राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश लखनऊ के सेनानायक डॉ० सतीश कुमार के निर्देशन में चल रही पहल “आपदा शक्ति अभियान” के अंतर्गत शील्ड डिफेन्स अकेडमी लेखराज मार्केट लखनऊ में एक विशेष आपदा प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य आपदा मोचन बल उ०प्र० (एस०डी०आर०एफ० यू०पी०) की प्रशिक्षित टीम द्वारा शील्ड डिफेन्स अकेडमी के 100 कैडेट को विभिन्न आपदा प्रबंधन तकनीकों का व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण में निम्नलिखित विषय सम्मिलित थे:
1. प्राथमिक उपचार और जीवन रक्षक तकनीकें।
2. आग लगने की स्थिति में बचाव एवं नियंत्रण।
3. भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं में सुरक्षित व्यवहार ।
4. आपदा के समय जन-जागरूकता और रेस्क्यू ऑपरेशन की बुनियादी जानकारी ।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आपदा की स्थिति में जागरूक, तैयार एवं सक्षम बनाना है ताकि वे न केवल स्वयं सुरक्षित रहें बल्कि परिवार व समाज को भी सुरक्षित रखने में भूमिका निभा सकें । वर्त्तमान में एसडीआरएफ के पास आधुनिक उपकरणों जैसे- रिमोट संचालित लाइफ बॉय, जल में चलने वाले हल्के व भारी रबराइज्डउ इन्फ्लेटेबल मोटर बोट, अण्डर वाटर कम्यूनिकेशन सेट, केमिकल लाइट स्टिक फॉर अण्डर वाटर, अण्डर वाटर हेड लैम्प, विक्टिम लोकेटिंग कैमरा व अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, जिनकी सहायता से किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी ध्सफल रेस्क्यू किया जा सकता हैं।
डॉ० सतीश कुमार के निर्देशन में चल रही पहल “आपदा शक्ति अभियान” के अंतर्गत राज्य भर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, प्रशिक्षण केन्द्रों और सार्वजनिक स्थलों पर जन- जागरूकता फैलाने और समुदायों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैं।

Check Also

भाजपा गठबंधन में हलचल! मंत्री आशीष पटेल बोले- सूचना विभाग मेरे खिलाफ रच रहा साजिश

– मीडिया को सूचना विभाग की कठपुतली बताया, 1700 करोड़ के बजट पर उठाए सवाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES