Breaking News

ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एक रुपया प्रतिदिन में: जिलाधिकारी

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय ओरियंटेशन कार्यक्रम एक रूपये में स्वच्छता के सम्बन्ध में जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 50 ग्राम पंचायतें जो शहरी क्षेत्रों के आस पास है को चिन्हित करते हुए उनमें नगर निगम की तर्ज पर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराने की योजना तैयार की जाना है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक घर से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के एवज में ग्राम पंचायत द्वारा यूजर चार्ज (स्वच्छता शुल्क) के रूप में एक रुपया प्रतिदिन निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के लिए त्त्ब् सेंटर बनाए गए है। जहां पर सोर्स सेग्रीगेशन का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा किया जाता है। त्त्ब् सेंटर में एकत्रित कूड़े की छाटाई का कार्य करके सूखे कूड़े यथा प्लास्टिक, कांच, धातु, कागज आदि का विपणन और गीला कूड़ाध्गोबर से कंपोस्टध्वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जाता है। 5000 से ऊपर आबादी की ग्राम पंचायत में दो ई रिक्शा द्वारा कूड़ा कलेक्शन और 5000 से कम आबादी वाली ग्राम पंचायत में एक ई रिक्शा के माध्यम से कूड़ा कलेक्शन कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वच्छता आडिट में ग्राम पंचायत में कुल परिवारों की संख्या, परिवार में कितने सदस्य हैं। उसका विवरण और किस घर से किस मात्रा में कचरा निकलता है उसका आंकलन करते हुए स्वच्छता शुल्क निर्धारित किया जाए। इसी प्रकार से मैरिज लॉन, बैंकेट हाल, ढाबा, पेट्रोल पम्प, शराब के ठेके, बैंक, उद्योग आदि से कचरे की मात्रा के अनुसार स्वच्छता शुल्क निर्धारित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अतिनिर्धन परिवार जैसे जीरो पावर्टी, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थी, प्रधानमंत्री आवास योजना व अंत्योदय कार्ड होल्डर जो स्वच्छता शुल्क देने में सक्षम नहीं है उनसे शुल्क नहीं लिया जाए।

Check Also

फर्रुखाबाद केे विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोकदल में षामिल

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश महासचिव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A